ईओ व ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहा नाले का निर्माण कार्य

जौनपुर। मछलीशहर नगर के छैला मियां का पूरा मोहल्ले में हो रहे नाले के निर्माण में घोर लापरवाही की बात सामने आ रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से 3 नम्बर का सेम ईंट व सफेद बालू से 14$1 के मसाले से निर्माण हो रहा है। कहीं-कहीं तो यह हाल है कि खर्रे ईंट की दीवाल जोड़कर ऊपर से प्लस्तर कर दिया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से किया लेकिन उनका कहना है कि जैसे काम हो रहा है, होने दीजिये। नही तो वह भी बंद हो जायेगा। काम में हो रही लापरवाही को देखते हुये स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत किया गया लेकिन मौका-मुआयना करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं अधिशासी अधिकारी। बता दें कि उक्त नाले की 6 फीट ऊंची दीवाल जोड़ी गयी थी जो 8 ही दिन में गिर गयी। इसके बावजूद भी स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है जिसको लेकर लागों में आक्रोश है।

Related

news 5015648527585619421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item