कोर्ट व एसडीएम का आदेश नहीं मानते हैं थानाध्यक्ष सरायख्वाजा

जौनपुर। न्यायालय के स्थगनादेश व उपजिलाधिकारी सदर के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी सरायख्वाजा थाना पुलिस आंखें बंद किया हुआ है जिसके चलते दबंगों द्वारा विवादित भूमिधरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह की है जहां के निवासी करिया प्रसाद पुत्र बाबूनन्दन ने शिकायत किया कि उनकी भूमिधरी की जमीन है जिस पर वह काबिज भी है। विपक्षी देवी प्रसाद आदि द्वारा विवाद किया गया जिस पर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इतना ही नहीं, उस पर स्थगनादेश भी है। विपक्षी द्वारा हल्का लेखपाल व पुलिस को मिलाकर उस कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से की गयी जिस पर उन्होंने थाना पुलिस को जांचोपरांत कार्यवाही का आदेश दिया। इसके बावजूद भी थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की मदद करने एवं न्यायालय व उपजिलाधिकारी का आदेश मानने के बजाय दबंगों की मदद की जा रही है। यही कारण है कि निर्माण कार्य निर्वाध गति से चल रहा है जिसको लेकर पीड़ित परेशान होकर न्याय के लिये इधर-उधर भटक रहा है।

Related

news 8535886292686252225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item