अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिये आवेदन आमंत्रित
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_569.html
जौनपुर।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कृष्णा नन्द तिवारी ने बताया कि गरीबी
रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिये दीन
दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना एवं
धोबी समाज के लिये लाण्ड्री योजना के पात्र अभ्यर्थियों हेतु आवेदन पत्र
आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460 रूपये व
ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080 रूपये सहित तहसीलदार द्वारा प्रदत्त
आय, जाति एवं आधार प्रमाण पत्र के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी
विकास/जिला प्रबन्धक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम
लिमिटेड विकास भवन प्रथम तल के कार्यालय में 20 जुलाई तक सादे कागज पर
आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुकान निर्माण
योजना के अभ्यर्थियों को शहरी क्षेत्र/अर्द्धशहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र के
साथ जाति, आय, आधार एवं भूमि सम्बन्धी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य
होगा।