जौनपुर। विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में 15 लोग घायल हो गए।
गहरी चोट आने से वृद्ध की आंख फूट गई। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
है।
बरसठी थाना क्षेत्र के हंसिया गांव में भूमि विवाद को लेकर केशव मिश्र का पड़ोसी अरुण मिश्र से विवाद हो गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान अरुण मिश्र के ईंट से प्रहार करने से केशव मिश्र की आंख फूट गई और सिर फट गया। केशव मिश्र को बरसठी पीएचसी से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कारो बनकट गांव में जमीन विवाद में मारपीट में प्रभावती, सन्नू, राधा और हिंच लाल घायल हो गए। कान्हवंशीपुर गांव में मारपीट में इदरीश व रुखसाना जबकि सुखलालगंज में जैकब रहमान घायल हो गए। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खेतासराय थाना के गोधना गांव में रतन राजभर के घर शादी में आए पोटरिया गांव निवासी रिश्तेदारों रामू, जगने और अर¨वद राजभर को दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव की साधना देवी की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि साधना की आबादी की जमीन पर पड़ोसी कमलेश उपाध्याय, जयेश उपाध्याय सौरभ उपाध्याय व ¨मटू उपाध्याय निर्माण कार्य कराने लगे। मना करने पर उसे व उसके पुत्र दीपक तिवारी को पीटने लगे। किसी तरह वह घर में भागी तो घर में घुसकर पिटाई करने के साथ ही छेड़खानी भी की।
बरसठी थाना क्षेत्र के हंसिया गांव में भूमि विवाद को लेकर केशव मिश्र का पड़ोसी अरुण मिश्र से विवाद हो गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान अरुण मिश्र के ईंट से प्रहार करने से केशव मिश्र की आंख फूट गई और सिर फट गया। केशव मिश्र को बरसठी पीएचसी से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कारो बनकट गांव में जमीन विवाद में मारपीट में प्रभावती, सन्नू, राधा और हिंच लाल घायल हो गए। कान्हवंशीपुर गांव में मारपीट में इदरीश व रुखसाना जबकि सुखलालगंज में जैकब रहमान घायल हो गए। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खेतासराय थाना के गोधना गांव में रतन राजभर के घर शादी में आए पोटरिया गांव निवासी रिश्तेदारों रामू, जगने और अर¨वद राजभर को दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौना गांव की साधना देवी की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि साधना की आबादी की जमीन पर पड़ोसी कमलेश उपाध्याय, जयेश उपाध्याय सौरभ उपाध्याय व ¨मटू उपाध्याय निर्माण कार्य कराने लगे। मना करने पर उसे व उसके पुत्र दीपक तिवारी को पीटने लगे। किसी तरह वह घर में भागी तो घर में घुसकर पिटाई करने के साथ ही छेड़खानी भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें