Page

Pages

रविवार, 24 जून 2018

कजगांव में बजबजा रही है नालियां

जौनपुर।  कजगाँव बाजार  में नाली साफ न होने के वजह से सड़क पर गंदा पानी भर गया, जिससे क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। इसके विरोध में रविवार को युवाओं ने प्रदर्शन कर सुधार की चेतावनी दी। उन्होने बताया कि इसकी शिकायत बीडियो सिरकोनी, एडीओ पंचायत   से हुई और प्रार्थना पत्र भी दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे बाजार वासी खफा हैं और उन्होने मांग किया है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो राजेपुर और कजगाँव बाजार को पूर्णरूप से बंद करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। भासपा के युवा नेता राहुल सिंह सोलंकी ने कहा कि जो पानी रुका हुआ है उससे संक्रमण बीमारी होगी और जो गाड़ियां आजा रही हैं उसे दुकानदारों के ऊपर गंदापानी चला जा रहा है जिससे व्यापार बहुत प्रभावित हो रहा है और शासन-प्रशासन इसको नहीं देख रहा है मूक दर्शक की भूमिका में बैठा हुआ है। अगर शासन-प्रशासन नहीं चेता तो आम जनमानस धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें