भदोही ने सनराइज इलेवन को हराकर एमएससी कप पर किया कब्जा

जौनपुर। नगर के आरडीएम शिया इण्टर कालेज ग्राउण्ड में रुल आउट नाइट सै. विलायत हुसैन मेमोरियल एमएससी कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर मंगलवार की रात रोमांचक मुकाबले में भदोही इलेवन ने 8 विकेट से सनराइज इलेवन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब भदोही इलेवन के राजा को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरिज का खिताब अजहर को मिला। बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड शाइन वर्ड के अंकुर सिंह, बेस्ट बॉलर सनराइज के युवराज को, बेस्ट विकेटकीपर शाइन वर्ड के शोभित, बेस्ट फील्डर शाइन वर्ड के राहुल, बेस्ट स्र्पोट स्प्रिट का अवार्ड शाइन वर्ड के फरहान को दिया गया। इससे पूर्व टॉस जीतकर सनराइज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 55 रन बनाये थे जिसके जवाब में भदोही इलेवन ने यह मैच 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य प्राप्त कर आठ विकेट से खिताब जीत लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केके चौधरी, विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। एसपी केके चौधरी ने कहा कि छोटी से छोटी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और यहां से निकलकर खिलाड़ी न सिर्फ अपने जिले का, प्रदेश का बल्कि देश का नाम रौशन करने के लिए आगे बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि जिस तरह से आज शहर में यह टूर्नामेंट किया गया उससे यह बात साबित हो गयी कि क्रिकेट का जुनून यहां के बच्चों बच्चों में जुड़ा हुआ है और ऐसे आयोजन न सिर्फ आपसी सद्भाव बनाते है बल्कि देश को अच्छे खिलाड़ी देने का काम भी कर रहे है। अध्यक्षता कर रहे इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि जिस तरह से कम समय में यहां के लोगों ने ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया ये बधाई के पात्र है। हम सब संकल्प लेते है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे क्योंकि खेल से ही हम सद्भाव पैदा कर सकते है और देश का नाम भी रौशन कर सकते है। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को मेडल, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता व उपविजेता को ट्राफी प्रदान करने के साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया। इस मौके पर बसपा नेता सलीम खान, बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, आयोजन समिति के अध्यक्ष सभासद सदफ हैदर, अलमास सिद्दीकी, पूर्व सभासद दीपक सिंह मांटो, माजिद निसार, पूर्व सभासद आफाक अहमद बबलू, असकरी अब्बास, अशफाक मंसूरी, सभासद दीपक जायसवाल, संतोष मौर्या, फैसन हसन तबरेज, आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, हसनैन कमर दीपू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। कमेंट्री शौकत अली मुन्ना, मनीष झाम, ताजुद्दीन अंसारी, सालिम ने किया।

Related

news 5917849137680255364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item