परीक्षा की तैयारी पूरी , तैनात किये गये पर्यवेक्षक
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_519.html?m=0
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की
अध्यक्षता में वर्ष 2015 में चयनित लेखपालों की विभागीय (अर्हकारी) परीक्षा
निष्पक्ष, शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने
हेतु तैनात किये गये पर्यवेक्षक, परीक्षक/सहायक परीक्षक, केन्द्र
व्यवस्थापक प्रधानाचार्य, लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र एवं कक्ष निरीक्षक के
साथ बैठक सम्पन्न हुयी। परीक्षा 24 जून 2018 को टी.डी इण्टर कालेज जौनपुर
में प्रथम पाली 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे से
5ः00 बजे तक निर्धारित की गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षु
लेखपाल अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण,
कैलक्यूलेटर आदि लेके नही आयेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर.पी मिश्र,
नगर मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय, बीएसए राजेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर
प्रियंका प्रियदर्शनी, शाहगंज जयनरायन सचान, मछलीशहर जगदम्बा सिंह, केराकत
मंगलेश दुबे तहसीलदार मायाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।