प्रधानमंत्री आवास योजना में जेई व सभासदपति की खुलेआम चल रही धनउगाही

जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत सामने आयी है। यह शिकायत नगर पंचायत केराकत के वार्ड शेखजादा प्रथम के सभासद मनोज जायसवाल ने जिलाधिकारी से लिखित की है। पत्रक के माध्यम से श्री जायसवाल ने आरोप लगाया कि डूडा कार्यालय जौनपुर के माध्यम से पात्रों को आवास दिलाने के नाम पर एक सभासद के पति व विभाग के अवर अभियंता (जेई) की जबर्दस्त मिलीभगत चल रही है। चयनित पात्रों को सभासद के पति अपनी दुकान पर बुलाते हैं और वहीं अवर अभियंता की मंशानुसार डीलिंग करते हैं। इतना ही नहीं, सुविधा शुल्क न देने वालों को आवास रद्द करने की धमकी दी जाती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अवर अभियंता जिला मुख्यालय से जब केराकत पहुंचते हैं तो उसी सभासद के पति की दुकान पर बैठते हैं जबकि नगर पंचायत केराकत के कार्यालय में बैठना उचित नहीं समझते हैं। श्री जायसवाल ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुये इस प्रकरण की जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

Related

news 2772391999427602180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item