विकास की हत्या का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_353.html?m=0
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जनेवरा गांव निवासी युवा विकास कुमार पाल 23 की हत्या बीते 16 मई को फोन से बुलाकर की गई थी ,जिसमे मृतक के पिता बंशराज पाल के तहरीर पर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लीया गया था मृतक के पिता ने पुलिस को बताया था कि 16 मई बुधवार की रात 9 बजे को अज्ञात नंबर से कुछ लोगों ने मोबाइल पर फोन करने उनके पुत्र विशाल को बुलाया था। जहां जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जब रात को उनके पुत्र घर नहीं पहुंचा जब खोजबीन शुरू की तो पता चला की उनके पुत्र की हत्या कर शव बोधापुर राइस मिल के पास फेंक दिया गया है। इसके बाद उन्होंने सिकरारा पुलिस को सूचना दिया । सिकरारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कई विन्दुओं पर जांच किये जिसमे प्रथम दृष्टया तो पुलिस आशनाई के चक्कर का भी जांच किया गया लेकिन जब कोई तथ्य नही मिला तो फिर आगे मृतक विकास पाल का पेशा टावर से सम्बंधित था तो उसमें अंतिम तह तक जांच किया गया जिसमे उसके हत्या का खुलासा पैसे के लेनदेन में हुआ था ।जिसके अन्य और सभी आरोपी जेल भी भेजे जा चुके है लेकिन विकास का घनिष्ट मित्र मुख्य आरोपी धारा 120ब ,302 का प्रदीप यादव निवासी बोधापुर तभी से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार की सुबह फतेगंज बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।