प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने मंदिर में करायी शादी
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_336.html
जौनपुर। खेतासरायनगर के भारती विद्यापीठ डोभी मोहल्ले में एक सप्ताह पहले आयी बारात के एक
युवक की एक युवती से प्रेम होने के बाद बुधवार को पकड़े गये प्रेमी युगल की
ग्रामीणों ने काली मंदिर में शादी करा दी।परिजनों की सहमति ने पति पत्नी
बने प्रेमी युगल खुशी के साथ अपने घर गये।इस अनूठी शादी की कस्बा में खूब
चर्चा है।
भारती विद्यापीठ मोहल्ला निवासी सभाजीत के पुत्री की शादी आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत मोहिउद्दीनपुर समस्तपुर गांव निवासी मनीराम के पुत्र दीपक से तय हुई थी।19 जून को बारात सर्वजीत के घर से आयी थी।द्वारचार के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई संतोष पुत्र घनश्याम का दुल्हन की छोटी बहन से आंखें चार हो गयी।तभी से प्रेमी युगल का मिलना जुलना शुरू हो गया।
बुधवार को प्रेमी मोहल्ले से बाहर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच आया।दोनों का असामाजिक रूप से मिलना देख लोगों ने दोनों को पकड़ लिया।युवक को पकड़ कर घर लाया गया।समाज में बुराई फैलने की डर से युवती के परिजनों ने दोनों की शादी कर देना उचित समझा।दोनों युवक युवती भी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।इस दौरान मोहल्ले वाले भी जुट गये। युवक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया।फिर दोनों परिवारवालों की रजामंदी से गांव के ही कालीमंदिर में देर शाम शादी करा दी गयी।शादी के बाद दोनों परिवार ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
भारती विद्यापीठ मोहल्ला निवासी सभाजीत के पुत्री की शादी आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत मोहिउद्दीनपुर समस्तपुर गांव निवासी मनीराम के पुत्र दीपक से तय हुई थी।19 जून को बारात सर्वजीत के घर से आयी थी।द्वारचार के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई संतोष पुत्र घनश्याम का दुल्हन की छोटी बहन से आंखें चार हो गयी।तभी से प्रेमी युगल का मिलना जुलना शुरू हो गया।
बुधवार को प्रेमी मोहल्ले से बाहर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच आया।दोनों का असामाजिक रूप से मिलना देख लोगों ने दोनों को पकड़ लिया।युवक को पकड़ कर घर लाया गया।समाज में बुराई फैलने की डर से युवती के परिजनों ने दोनों की शादी कर देना उचित समझा।दोनों युवक युवती भी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।इस दौरान मोहल्ले वाले भी जुट गये। युवक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया।फिर दोनों परिवारवालों की रजामंदी से गांव के ही कालीमंदिर में देर शाम शादी करा दी गयी।शादी के बाद दोनों परिवार ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।