मानसून सिर पर गन्दगी से पटे नाले
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_321.html?m=0
जौनपुर। मानसून आने का समय हो गया है लेकिन शहर के नालों की सफाई आधी अधूरी ही है। इस लापरवाही का खामियाजा बाशिदों को भुगतना पड़ सकता है। बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जबकि हर वर्ष इस समय तक लगभग सभी नालों की सफाई बेहतर ढंग से हो जानी चाहिए। शनिवार को देर शाम एक घंटे की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बजबजाती नालियों की गंदगी सड़क पर आ गई। घंटों तक पानी नहीं निकला। कई जगहों पर तो लोग घरों के अंदर ही कैद हो गए। कारण घर के बाहर बहने वाली गंदगी को देख लोगों ने बाहर निकलने की जहमत ही नहीं उठाई। बारिश से पहले शहर के सभी प्रमुख छोटे, बड़े नालों की सफाई का कार्य करा लिया जाता था लेकिन इस बार तैयारी आधी अधूरी ही दिखाई दे रही है। जलभराव की दिक्कत को लेकर लोग अभी से परेशान होने लगे हैं। शहर के कई नाले गंदगी से पटे पड़े हैं। कूड़ा कचरा और पालीथीन अटा हुआ है। इससे पानी का प्रवाह पूरी तरह से नहीं हो पाएगा। बारिश हुई तो कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या विकट रूप ले सकती है। कई मोहल्लों में हर बारिश में जलभराव होता है। इस बार नाला सफाई के नाम पर खानापूरी हुई है। जिससे मोहल्लों में स्थिति खराब होने की संभावना बनी हुई है ।