निहारिका, सौर्य, लावन्या व साम्भवी ने मारी बाजी

जौनपुर। निर्देशिका खुशबू जायसवाल ने कैम्प के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाते हुये अपना निर्णय प्रतिभागियों को सुनाया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आपके अंदर निखार लाने का एक माध्यम होता है। किसी न किसी को अव्वल करना हमारी जिम्मेदारी है। आप सभी ने बेहतर परफारमेंस किया है। आप सभी अव्वल हैं। उक्त बातें उन्होंने चल रहे दस दिवसीय समर कैम्प के समापन अवसर पर कही। इस दौरान मार्शल आर्ट में बेस्ट प्रदर्शन लावण्या अग्रहरि, ढोलक में सौर्य साहू, क्ले आर्ट में साम्भवी सेठ व निहारिका जायसवाल ने किया जिस पर उन्हें खिताब से नवाजा गया। कैम्प आखिरी दिन बच्चों के अभिभावकों ने निर्देशिका खुशबू जायसवाल से कहा कि इस समर कैम्प से सभी बहुत खुश हैं कि उन्होंने इतनी छोटी जगह में इतना शानदार कैम्प लगवाकर बच्चों का मनोरंजन किया। इसके अलावा बेस्ट परफारमेंस आफ द डे तनिष्का, अदिति सिंह, भाग्यश्री नव्या गुप्ता, कनल गुप्ता, प्रांजल, भाव्या, निवेदिता जायसवाल, सौरव सेठ रहे। सभी प्रतिभागियों को संस्था की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल के अलावा ट्रेनर आनन्द वर्मा, अमित सोनी, सुमित सोनी, दीपक सिंह ने पुरस्कृत किया। इसके बाद सभी ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन ज्योति जायसवाल ने किया। अन्त में खुशबू जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तनिष्का, उन्नति अग्रहरी, कुशाग्र, अंग्रेजी, काव्य अग्रहरि, शुभ अग्रहरी, समृद्धि सेठ, वैष्णवी, संस्कृति, संस्कृति सेठ, गुनगुन, आराध्या, नायरा, भाग्यलक्ष्मी, एंजेल, मिष्ठी, शिवांश, रक्षा, ख्याति, अनुभव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8163904922039558359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item