चौथा स्तम्भ भी सुरक्षित नहीं: राम अचल

 जौनपुर। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने कहा कि भारत में केवल वोट की राजनीति होती है। यहां देश का विकास करने के बजाय धर्म और मजहब के नाम परलोगों में दरार पैदा करने का काम किया रहा है। इस स्वतंत्र देश में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भी सुरक्षित नहीं हैं। यहां तक कि देश का चौथा स्तम्भ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ने यह बातें   नौली गांव में आयोजित समारोह में कही। श्री राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दलितों के घर खाना खाने से दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का आर्थिक विकास नहीं होगा। हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है। बीजेपी केवल जुमलों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले चुनाव के दौरान किए गये वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। प्रदेश की योगी सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कररही है। सरकार फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गरीब तबके के युवाओं की हत्या करा रही है। उन्होंने ने कैबिनेटमंत्री ओमप्रकाश राजभर का बिना नाम लिए कहा कि वह समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। राजभर समाज के लोगों की पहचान मान्यवर कांशीराम और मायावती से हुई है। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। आज देश चन्द्रमा पर पहुंच चुका है। लेकिन हमारा समाज वहीं का वहीं पड़ा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र राजभर तथा संचालन संजय राजभर ने किया।इससे पहले राम अचल राजभर को पार्टी का निशान हाथी और गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। मंचासीन पूर्व सांसद उमाकांत यादव, डा.लालबहादुर सिद्धार्थ, डा.रमाशंकर राजभर, लालजीयादव, तनवीर हसन, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, जेपी सिंह, सलीम खान, डा.पंचम राजभर, रामफेर गौतम को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया गया।  

Related

news 390429122633918791

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item