बगैर कनेशन चल रहे एसी, फ्रीज
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_215.html?m=0
जौनपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बिजली चोरी हो रही है। गांवों में हाल यह है कि लोगों ने घरों में एसी लगवा रखे हैं। फ्रिज के साथ कूलर भी है, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं है। आटा चक्की, स्पेलर, पम्पिंग सेट सहित अनेक पावर कनेक्शन घरेलू कनेक्शन ले कर चलाये जा रहे है जिसकी वजह से ओवरलोडिग होती है और ट्रान्सफार्मर जल जाते है। ज्ञात हो कि विभाग की मिली भगत से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की लाखों की चोरी हो रही है और इस भीषण गर्मी में बिल देने वाले उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ता है। दिखावे के लिए अवैध बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है लेकिन चोरी बन्द होने का नाम नहीं ले रही है। जेई , एसडीओ तथा लाइन मैन अवैध कनेक्शन चलवा कर अपनी जब भर रहे है और राजस्व का लाखों का नुकसान कर रहे है।