जौनपुर। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति जौनपुर के तत्वाधान श्रद्धालुओं
का एक दल बुधवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। 121 भक्तों का जत्था
सिटी स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा जम्मू कश्मीर स्थित दक्षिण
कश्मीर में बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए निकला। हरी झंडी केंद्रीय
उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष राम ¨सह मौर्य ने दिखाई। श्रद्धालुओं ने भक्ति
से ओत-प्रोत जोरदार नारे भी लगाए। इसमें बजुर्ग, महिलाएं, बच्चें व युवा
शामिल रहे।
बाबा के भक्तों ने बताया कि ओंकार स्वरूप भगवान शिव शंकर की असीम कृपा है जो कि अपने प्रिय भक्तों को दर्शन के लिए बुलाते है। अजय वर्मा ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा विश्व में चमत्कारी एवं रोमांचक है जहां जनश्रुति के अनुसार भगवान शंकर ने मां पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर गुफा स्थित है इसमें तीन किमी बर्फ से ढका ग्लेशियर है, इसके उपरांत हिम नदी को पार कर मुख्य गुफा का दर्शन होता है। गुफा करीब 100 फीट लंबा 150 फीट चौड़ा है। जिसमें स्वयं हिम निर्मित चबूतरा ठोस बर्फ 14 फुट ऊंचा शिव¨लग दर्शन पूजन के मात्र से जो फल प्राप्त होता है वह केवल मात्र श्री अमरनाथ के दर्शन व पूजन से ही प्राप्त होता है।
बाबा के भक्तों ने बताया कि ओंकार स्वरूप भगवान शिव शंकर की असीम कृपा है जो कि अपने प्रिय भक्तों को दर्शन के लिए बुलाते है। अजय वर्मा ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा विश्व में चमत्कारी एवं रोमांचक है जहां जनश्रुति के अनुसार भगवान शंकर ने मां पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर गुफा स्थित है इसमें तीन किमी बर्फ से ढका ग्लेशियर है, इसके उपरांत हिम नदी को पार कर मुख्य गुफा का दर्शन होता है। गुफा करीब 100 फीट लंबा 150 फीट चौड़ा है। जिसमें स्वयं हिम निर्मित चबूतरा ठोस बर्फ 14 फुट ऊंचा शिव¨लग दर्शन पूजन के मात्र से जो फल प्राप्त होता है वह केवल मात्र श्री अमरनाथ के दर्शन व पूजन से ही प्राप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें