क्या शिक्षा की नगरी में जंगलराज कायम हो गया
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_159.html?m=0
जौनपुर। शहर की गलियों से लेकर गांव गांव में हो रही लूट, हत्या, फायरिंग, रंगदारी वसूलने समेत अन्य आपराधिक घटनाओ से लगता है भाजपा के राज में शिक्षा की नगरी में जंगलराज कायम हो गया है। हलांकि तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए यहां के एसपी के के चैधरी को प्रदेश सरकार ने हटा दिया है।
देश को सबसे अधिक आई ए एस पीसीएस अधिकारियो जन्म देने वाली शिराज ए हिन्द की सरजमी पर इधर कुछ महीनो से तेजी से आपराध का ग्राफ बढ़ा है। इसकी बानगी आप एक माह के भीतर हुई कुछ बड़ी घटनाओ को देखा जाय तो मुन्ना बजरंगी नाम बदमाशो ने नगर प्रतिष्ठित डाक्टर रजनीश श्रीवास्त से पचास लाख रूपये की रंगदारी वसूल लिया। इसका खुलासा पहले एसटीएफ लखनऊ ने किया उसके जिले की पुलिस ने रंगदारी की वसूल की 35 लाख रूपये के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके बाद नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट में एक मकान पर कब्जे को लेकर पूरे दिन ईट पत्थर चलने के साथ कई राउण्ड गोलियां चली थी। पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनायी थी जिसकेे कारण गुस्सायी स्थानीय जनता ने पुलिस को ही दौड़ा लिया था। इस मामले पर पुलिस ने दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज करके खानापूर्ति करके अपने कार्यो की इतिश्री कर लिया।
उसके बाद बीते गुरूवार को टीडी कालेज पुलिस चैकी के सामने बदमाशो ने आधा दर्जन बदमाशो ने धुवांधार हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दिया। जिस वख्त गोलियां चल रही थी उस समय सांई मंदिर में सैकड़ो श्रध्दालु दर्शन पूंजन कर रहे थे। इस घटना स्थाल की चंद कदम की दूरी पर सीओ सिटी समेत कई प्रशासानीक अधिकारियों का आवास है। हलांकि पुलिस ने इस मामले आधा दर्जन बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है।
आज एक बार फिर राज विक्रम सिंह नामक एक छात्र को चार बदमाशो ने पुलिस के सामने जमकर मारने पीटने के बाद उसे गोली मार दिया हलांकि गोली उसके हाथ में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजने के बाद आरोपियो की तलास में जुट गयी है।
इससे पूर्व बदलापुर में दो लाख रूपये रंगदारी न मिलने पर बदमाशो ने केराना व्यापारी को जमकर मारपीटा और गोली मारने का प्रयास किया लेकिन मौके पर भीड़ एकत्रीत होने कारण बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। इसी तरह से तमाम घटनाएं शहर से लेकर गांव तक हो रही है।
देश को सबसे अधिक आई ए एस पीसीएस अधिकारियो जन्म देने वाली शिराज ए हिन्द की सरजमी पर इधर कुछ महीनो से तेजी से आपराध का ग्राफ बढ़ा है। इसकी बानगी आप एक माह के भीतर हुई कुछ बड़ी घटनाओ को देखा जाय तो मुन्ना बजरंगी नाम बदमाशो ने नगर प्रतिष्ठित डाक्टर रजनीश श्रीवास्त से पचास लाख रूपये की रंगदारी वसूल लिया। इसका खुलासा पहले एसटीएफ लखनऊ ने किया उसके जिले की पुलिस ने रंगदारी की वसूल की 35 लाख रूपये के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके बाद नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट में एक मकान पर कब्जे को लेकर पूरे दिन ईट पत्थर चलने के साथ कई राउण्ड गोलियां चली थी। पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनायी थी जिसकेे कारण गुस्सायी स्थानीय जनता ने पुलिस को ही दौड़ा लिया था। इस मामले पर पुलिस ने दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज करके खानापूर्ति करके अपने कार्यो की इतिश्री कर लिया।
उसके बाद बीते गुरूवार को टीडी कालेज पुलिस चैकी के सामने बदमाशो ने आधा दर्जन बदमाशो ने धुवांधार हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दिया। जिस वख्त गोलियां चल रही थी उस समय सांई मंदिर में सैकड़ो श्रध्दालु दर्शन पूंजन कर रहे थे। इस घटना स्थाल की चंद कदम की दूरी पर सीओ सिटी समेत कई प्रशासानीक अधिकारियों का आवास है। हलांकि पुलिस ने इस मामले आधा दर्जन बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है।
आज एक बार फिर राज विक्रम सिंह नामक एक छात्र को चार बदमाशो ने पुलिस के सामने जमकर मारने पीटने के बाद उसे गोली मार दिया हलांकि गोली उसके हाथ में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजने के बाद आरोपियो की तलास में जुट गयी है।
इससे पूर्व बदलापुर में दो लाख रूपये रंगदारी न मिलने पर बदमाशो ने केराना व्यापारी को जमकर मारपीटा और गोली मारने का प्रयास किया लेकिन मौके पर भीड़ एकत्रीत होने कारण बदमाश हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। इसी तरह से तमाम घटनाएं शहर से लेकर गांव तक हो रही है।