अन्य पिछड़े वर्गों के बच्चों को आरक्षण से वंचित किया जा रहाः रामजीत सिंह यादव
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_137.html?m=0
जौनपुर।
एम.बी.बी.एस. बी.डी.एस. के लिये राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2018 की
काउंसिलिंग में अन्य पिछड़े वर्ग के बच्चों को मिलने वाले 27 प्रतिशत
आरक्षण से वंचित किया गया है लेकिन कोई भी राजनीतिक दल न इस मुद्दे को उठा
रहा है और न ही इस मामले पर कोई बात कर रहे हैं। उक्त बातें अखिल भारतीय
यादव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव ने बुधवार को जौनपुर
आगमन पर पत्रकारों से हुई अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा
कि वर्ष 2017 की काउंसिलिंग में भारतीय चिकित्सा परिषद ने लगभग 9 हजार
पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ अन्याय किया था। इस वर्ष भी लगभग इतने ही
बच्चों के साथ अन्याय करते हुये प्रवेश से बाहर कर दिये जा रहे हैं। श्री
यादव ने कहा कि उक्त प्रकरण पर यदि कार्यवाही नहीं हुई तो अखिल भारतीय यादव
महासंघ उच्चतम न्यायालय जाने को बाध्य हो जायेगा। इतना ही नहीं, सामाजिक
न्याय अधिकार मंच के बैनर तले यादव महासंघ व्यापक आंदोलन करने के साथ ही
राजनीतिक दलों का बहिष्कार करेगा।