अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ ‘करें योग रहें निरोग’ का आह्वान

जौनपुर। विश्व योग दिवस पर गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में लाखों लोगों ने एक साथ योग किया। इस दौरान प्रशिक्षितों द्वारा तमाम प्रकार के आसन, योग, प्राणायाम आदि को बताते हुये लोगों से करवाया। इसके साथ ही योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया।
नगर के टीडीपीजी कालेज के मैदान पर योग शिविर का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ जनपद की प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी व सांसदद्वय डा. केपी सिंह एवं रामचरित्र निषाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर एकत्रित हजारों लोगों ने आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं योग करके मानसिक, शारीरिक व सामाजिक फायदों का लाभ उठाया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के सह प्रान्तीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने लोगों को योगाभ्यास करवाया। तत्पश्चात् प्रो. जोशी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सराहनीय कार्य है। सभी को योग करना चाहिये। योग से तन-मन स्वस्थ रहता है। योग मनुष्य के तन व मन के लिये आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, जिला विकास अधिकारी दयाराम, प्राचार्य टीडी कालेज डा. विनोद सिंह, शशिभूषण, डा. धु्रवराज, लाल बहादुर, कुलदीप योगी सहित एनसीसी के बच्चे, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय आयुवेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार मां दुर्गा जी हायर सेकेण्ड्री विद्यालय सिद्दीकपुर में लगभग 250 व राजकीय आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में प्राचार्य शिवबालक राम सहित लगभग 50 लोगों के लिये योग शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान योग प्रशिक्षक राज योगी, जगदीश योगी, विकास योगी, चन्देश योगी व विमल योगी द्वारा ग्रीवा चालन, कटि चालन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, मकरासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायाम,  भ्रामरी का योगाभ्यास कराया गया। साथ ही लोगों को समाज एवं समूचे विश्व के शान्ति सहित स्वास्थ्य व सौहार्द के लिये लोगों को संकलित किया। शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नरायन पाठक, बीवी सिंह, चन्द्रशेखर, एनके सिंह, अजय, शशिकांत, हेमराज, हरिश्चन्द्र, अमित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार फतेहगंज बाजार में स्थित माउण्ट लिटरा जी स्कूल के शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों आदि ने योग किया। विश्व योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने आसन, प्राणायाम, योग आदि किया। साथ ही उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत हुये। शिविर में योग शिक्षक सुशान्त रहे। योग में भाग लेने वालों में शिक्षक श्वेता मिश्रा, नेहा सिंह, कविता, सारिका, गरिमा, सत्य प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, अरविन्द सिह, आनन्द सिंह, बैजनाथ सहित अन्य लोग प्रमुख रहे। अन्त में स्कूल के प्रबन्धक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 6816517555253181022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item