जालसाजों ने भूतपूर्व सैनिक को जमीन दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_103.html?m=0
जौनपुर।
भूतपूर्व सैनिक से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये हड़पने व हत्या करने
की धमकी की शिकायत आरक्षी अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों से की गयी।
शिकायतकर्ता राज नरायन यादव पूर्व सैनिक निवासी फिरोजपुर थाना सिकरारा के
अनुसार वर्ष 2017 में अवकाश ग्रहण करने के बाद घर आये जो अपनी बैनामे की
जमीन नपवाकर बनवाने गये तो जानकारी हुई कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित
के अनुसार विजय यादव निवासी सैदनपुर थाना लाइन बाजार, अरविन्द यादव निवासी
प्रेमराजपुर थाना सिकरारा, दीपक चौहान निवासी मुरादगंज थाना लाइन बाजार,
रतन लाल सहित कुछ अन्य प्लाटिंग का काम करते हैं। अरविन्द ने प्रार्थी को
जमीन दिलाने की बात कहकर आराजी नम्बर 611 रकबा 241.63 वर्गमीटर की
रजिस्ट्री प्रमोद नामक युवक से करवा दिया। बैनामे पर 4 लाख रूपये दिखाकर
शेष 9 लाख रूपये उपरोक्त लोग आपस में बांट लिये। यह रजिस्ट्री 12 नवम्बर
2013 को करवायी गयी है। इधर वर्ष 2017 में अवकाश ग्रहण करने के बाद पीड़ित
ने जमीन पर मकान बनवाने की बात कही तो उपरोक्त लोगों द्वारा जमीन देने से
इनकार किया जाने लगा। जांचोपरांत पता चला कि जिस युवक से जमीन रजिस्ट्री
करवायी गयी है, वह सोनकर जाति का है। ऐसे में जमीन पर कब्जा भी नहीं मिल पा
रहा है। जमीन पर कब्जा दिलाने की बात पर वे लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं
तथा पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं। हताश व निराश होकर
पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी सदर, आरक्षी अधीक्षक, डीआईजी वाराणसी, आईजी जोन
वाराणसी, पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के समक्ष लिखित शिकायत
प्रेषित करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। साथ ही धोखाधड़ी करने वालों
के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किया जाय।