Page

Pages

मंगलवार, 26 जून 2018

प्लेसमेंट के लिए दिव्यांग 30 जून तक करें आवेदन

  जौनपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि   विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों उनके सेवायोजको एवं दिव्यांगजन का प्लेसमेंट अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों इत्यादि श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली जारी की गयी है। पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारीध्स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी के लिए, दिव्यांगजन के लिए निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए, प्रेरणा हेतु, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के लिए निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ब्रेस प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल बेवसाइड, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारीध्कर्मचारी के लिए पात्र आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप को पूर्ण करते हुए जो कि दिव्यांगजन की बेवसाइड   पर उपलब्ध है अथवा कार्यालय से प्राप्त करके बिलम्बतम 30 जून तक प्रत्येक दशा में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन जौनपुर में सायंकाल 5 बजे तक जमा किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें