जिले में 218 ग्रान पंचायतों में तीन दिवसीय किसान पाठशाला शुरू

जौनपुर।  कृषि की उन्नति एव किसानों की आय में बृद्धि के लिए वर्तमान सरकार तमाम विशेष पहल कर रही हैं , जिसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ अनेको योजनाए क्रियान्वित की जा रही हैं । इनके ब्यापक प्रचार प्रसार के लिए किसान पाठशाला का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को शानदार आगाज के बीच हुआ।
   उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने रामनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरौना एवं बहरी गाँवो में किसान पाठशाला का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने किसानों की आमदनी दूनी करने की रणनीति पर किसानों से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि किसान एकीकृत फसल प्रबंधन से कम लागत में आधी उपज प्राप्त कर अपनी समृद्धि कर सकते है।
  किसान पाठशाला को सम्बोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा रमेश चंद्र यादव ने कहा कि सन्तुलित खेती से किसानों की आय दो गुनी की जा सकती हैं। उन्होंने खाद्यान्न फसलों के उत्पादन के साथ - साथ पशुपालन, सब्जियों , फूलो , फलो की खेती , मशरूम उत्पादन , मधुमक्खी पालन , मत्स्य पालन के साथ जैविक खेती की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान द्वय शीला देवी एव इन्द्रमणि पाठक तथा संचालन एडीओ एजी भुवाल प्रसाद और प्राविधिक सहायक चंद्र प्रकाश उपाध्ययाय ने किया।

Related

news 6377812437431036569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item