Page

Pages

बुधवार, 27 जून 2018

10 दिन भी नहीं हुई हमलावरों की गिरफ्तारी

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के छतारी गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने धारा 323, 504,435 व 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जबकि वे खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे है। इस मामले को लेकर पीड़ितों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी। छतारी गांव की अमरावती देवी पत्नी श्याम प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 जून को पड़ोसी राजेश पुत्र तेजूराम, श्यामनाथ व रामनाथ पुत्र मज्जू, गोलू पुत्र श्यामनाथ ने जमीनी विवाद को लेकर उसके पति श्याम प्रसाद, पुत्र राजकुमार तथा जेठ सुभाष व एक अन्य सदस्य को लाठी डण्डे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिहायशी मड़हे में आग लगा दिये। स्वास्थ्य केन्द्र लेजाने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। वहां से राजकुमार को ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया गया। बताया कि गंभी धारा में मुकदमा के बावजूद पुलिस किसी भी अभियुक्त को गिरफतार नहीं कर रही है। आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें