10 दिन भी नहीं हुई हमलावरों की गिरफ्तारी

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के छतारी गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने धारा 323, 504,435 व 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया लेकिन 10 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जबकि वे खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे है। इस मामले को लेकर पीड़ितों ने नवागत पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी। छतारी गांव की अमरावती देवी पत्नी श्याम प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 जून को पड़ोसी राजेश पुत्र तेजूराम, श्यामनाथ व रामनाथ पुत्र मज्जू, गोलू पुत्र श्यामनाथ ने जमीनी विवाद को लेकर उसके पति श्याम प्रसाद, पुत्र राजकुमार तथा जेठ सुभाष व एक अन्य सदस्य को लाठी डण्डे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिहायशी मड़हे में आग लगा दिये। स्वास्थ्य केन्द्र लेजाने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। वहां से राजकुमार को ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया गया। बताया कि गंभी धारा में मुकदमा के बावजूद पुलिस किसी भी अभियुक्त को गिरफतार नहीं कर रही है। आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे है।

Related

news 6240933263636718738

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item