पतंजलि योग समिति ने योग साधना महोत्सव के बारे में दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_975.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के बाल शिक्षा निकेतन पक्का पोखरा में पतंजलि योग समिति
हरिद्वार से आये योग प्रचारक मनोज कमर व रमेश आर्य ने छात्र-छात्राओं को
स्वामी रामदेव जी महाराज के योग साधना महोत्सव के बारे में विस्तार से
बताया। साथ ही आमंत्रण पत्र देकर सभी को पूरे परिवार के साथ आने के लिये
आमंत्रित किया। प्रधानाचार्य रामलाल ने योगवर्ती प्रचारकों का स्वागत
किया। इस अवसर पर अक्षत अग्रहरि, रीता जायसवाल, वीरेन्द्र प्रताप, अरविन्द
कुमार, सीता देवी, सुमन, शालिनी, अर्चना, सरिता, पूजा सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे। इसी क्रम में सभासद सन्दीप जायसवाल सहित उनकी पत्नी रीता
जायसवाल को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया। वहीं नगर के तमाम सामाजिक
संस्थाओं की बैठक कार्यक्रम प्रभारी अरुण योगी की अध्यक्षता में हुई जहां
जेसीआई शाहगंज शक्ति, जायसवाल महिला समाज, जायसवाल युवा समाज, जेसीआई
शाहगंज सिटी, लायन्स क्लब, हिन्दू युवा वाहिनी, बजंरग दल, हिन्दू धर्म
रक्षक मण्डल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अग्रहरी समाज के पदाधिकारियों व
सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक
सम्पन्न करने के लिये युद्धस्तरीय सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर अक्षत
अग्रहरि, ईशान, सुशील सेठ, श्रीश अग्रहरि, शुभम अग्रहरि, वैभव, हर्षित,
डा. रूचि मिश्रा, रीता जायसवाल, रूपेश जायसवाल, वीरेन्द्र योगी, मनोज
पाण्डेय, देवेश, अरुण योगी, दीपक सिंह, भारत विकास परिषद के सन्दीप जायसवाल
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।