प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया योग स्थल का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_854.html
जौनपुर।
उपजिलाधिकारी शाहगंज जेएच सचान ने शनिवार को अपने अधीनस्थ प्रशासनिक
अधिकारियों व संस्था के पदाधिकारियों के साथ पतंजलि योग महोत्सव स्थल का
निरीक्षण किया। इसके पहले डाक बंगले पर पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों व
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से
सम्पन्न करने के लिये विचार-विमर्श किया। साथ ही हर तरह से पूर्ण सहयोग
करने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रधिकारी अजय श्रीवास्तव, कोतवाल प्रशांत
श्रीवास्तव, एसडीओ विद्युत दीपक जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम
प्रकाश जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सांसद
प्रतिनिधि अजीत प्रजाप्रति, कार्यक्रम प्रभारी अरुण योगी, मनोज पाण्डेय,
डा. आरपी सिंह, सन्दीप जायसवाल, रामजी यादव, ओम प्रकाश चौबे, हनुमान
अग्रहरी, सचिदानन्द श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, बेचन सिंह, दीपक सिंह, अक्षत
अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।