पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुला, सांसद ने किया उद्घाटन

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के सामने स्थित पुराने डाकघर में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल गया जिसका शुभारम्भ सांसद डा. केपी सिंह ने पूजा-पाठ करने के साथ ही फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबके उत्थान के लिये दृढ़संकल्प है। उसी कड़ी में आज जौनपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुुरूआत हो गयी। अब जौनपुरवासियों को वाराणसी व लखनऊ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसी क्रम में अशोक सिंह निर्देशक विदेश मंत्रालय ने बताया कि पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र द्वारा शुरू में प्रतिदिन 50 पासपोर्ट बन सकेंगे जिसका लाभ जौनपुरवासियों को मिलेगा। बाद में इसका विस्तार किया जायेगा। गौरीशंकर सिंह डाक अधिकारी जौनपुर मण्डल ने कहा कि जनपदवासियों को पासपोर्ट से सम्बन्धित सभी जानकारी व सेवाओं का लाभ इसी केन्द्र पर मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ पीयूष वर्मा, सहायक निदेशक भोला शाह, सहायक अधिकारी संकठा प्रसाद राय, डा. अंजना श्रीवास्तव, शहनशाह हुसैन रिजवी, रामकृष्ण बिन्द बाबाजी, संगीता अग्रवाल, श्रीकांत पाल, विपिन यादव, राम उजागर, हरिशंकर सहित तमाम स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

Related

news 1584884454542536114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item