योग प्रचारकों ने सेण्ट थॉमस परिवार को दिया बाबा रामदेव के कार्यक्रम का निमंत्रण
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_762.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर के सेंट थॉमस इण्टर कालेज में शुक्रवार को पतंजलि योग समिति
हरिद्वार से आये प्रचारक अमित व सहयोगियों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य
एण्टोनी रोड्रिक्स सहित समस्त छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के कायर्क्रम
का आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके
अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान कर रहे स्काउट गाइड को योग का
प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रचारकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये स्काउट
मास्टर साइमन पीटर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर स्काउट
मास्टर फूल कुमार प्रजापति, विशाल सिंह, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता सहित
तमाम लोग उपस्थिति रहे। इसके पहले नगर के आजमगढ़ मार्ग पर नगर पालिका परिषद
अध्यक्ष गीता जायसवाल की स्थित आवास पर योग प्रचारक सहित पदाधिकारियों ने
योग सिखाया। साथ ही योग गुरू स्वामी जी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया।
इस अवसर पर अरूण योगी, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष
गीता जायसवाल, मनोज पाण्डेय, वीरेन्द्र योगी, अजय जायसवाल सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर योग गुरू के आगमन को लेकर बुढ़वा बाबा मंदिर पर
अक्षत अग्रहरि द्वारा बैठक की गयी। इस दौरान स्वामी जी के प्रथम आगमन पर
उनके भव्य स्वागत पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अरूण योगी के
अलावा रूपेश जायसवाल, सुशील सेठ, दीपक सिंह, मनोज पाण्डेय, देवेश जायसवाल,
भुनेश्वर मोदनवाल, सुनील सुड्डू, शिरीष अग्रहरि, वीरेन्द्र योगी, हनुमान
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।