प्रमुख सचिव के निरीक्षण में मिली भारी खामियां, अधिकारियो को लगायी फटकार

जौनपुर। प्रमुख सचिव सधीर कुमार बोबड़े आज मड़ियाहूं तहसील का निरीक्षण किया। इस दरम्यान उन्हे तमाम खामियां मिलने पर तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने का आदेश दिया। उसके बाद प्रमुख सचिव ने कलेक्टेªट मिटिंग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्हेे आठ माह में सुधार स्थिति दिखाई पड़ी है लेकिन अभी तमाम खामियां मिलने पर उसमें तेजी लाने का आदेश अफसरो को दिया।
प्रमुख सचिव का काफिला आज दोपहर मड़ियाहूं तहसील में पहुंचा तो अफरा तफरी मच गया। उनके साथ डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी समेत जिले का आला अफसर मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान काश्तकारो की खतौनी अमलदरामद में भारी हेराफेरी का मामले सामने आया। खतौनी में नाम दर्ज करने, आराजी नम्बर चढ़ाने में खामियां मिलने पर तहसीलदार को कड़ी फटकार लगायी। बकाये वसूली में भी लापरवाही नजर आने पर सम्बधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर वसूली में तेजी लाने का आदेश दिया।
उसके बाद प्रमुख सचिव का करवां जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां कलेक्टेªट मिटिंग हाल में अधिकारियों के साथ राजस्व , विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत सभी विभागो के कार्यो का बरीकी से समीक्षा किया।
पत्रकारो को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि आठ माह पूर्व जो स्थिति थी उसमें काफी सुधार आया है लेकिन अभी भी तमाम खामियां जिसमें सुधार लाने का आदेश दिया गया है। उन्होने जिले चल रही बड़ी परियोजनाओ का कार्य शीघ्र ही पूरा कराकर लोकापर्ण कराने का काम किया जायेगा। जिस परियोजना के बजट नही है शासन को पत्र लिखकर बजट मंगाया जायेगा।

Related

news 2073342535726290954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item