माह ए रमजान में विद्युत पानी सड़क सुरक्षा हो चुस्त दुरूस्त

जौनपुर। माह ए रमजान में विद्युत पानी सड़क सुरक्षा को चुस्त दुरूस्त करने हेतु ज्ञापन एडीएम एवं नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से जौनपुर अजादारी कांउन्सिल के सदर सैयद मोहम्मद हसन एवं शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली/प्रबन्धक अली मंजर डेजी व शेख नुरूलहसन मेमोरियल सोसाइटी के उपाध्यक्ष एम एम हीरा के नेतृत्व मे दो दर्जन से अधिक लोगो ने कलेक्ट्री कचहरी पहुंजकर ज्ञापन को सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि माह ए रमजान का महीना चन्द्र दर्शन के अनुसार सम्भवतः 17 मई से आरम्भ होगा जिसमें मुसलिम समुदाय के लोग 30 दिन रोजा रखते है व रात्रि में विविध धार्मिक अनुष्ठानों को करते है ज्ञापन में मांग की गयी कि रमाजान में निर्वाद्ध रूप से विद्युत आपूर्ति उचित बोल्टेज के साथ सुनिश्चि की जाय। मस्जिदो एवं इबादतगाहो के आस पास एवं मार्गो की मरम्मत एवं सफाई सुचारू रूप से करायी जाय।
गैस मिट्टी का तेल व सरकारी राशन की आपूर्ति सही समय पर सुनिश्चित की जाय। पानी सप्लाई की पाइप लाइनो की मरम्मत करा दी जाय ताकी शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। खराब हैन्डपम्प स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट व जरजर तारो की मरम्मत कराई जाय। अलविदा जुमे के दिन कोतवाली चौराहे से सराय पोख्ता पुलिस चौकी तक 10 बजे दिन से दोपहर 2 बजे तक यातायात को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाय जिससे की नमाज सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। 19 व 20 रमजान को पूरे जनपद में हजरत अली अ. स. के शहादत के अवसर पर मजलिसो एवं जलूसो का आयोजन होता है व शाह का पंजा में विशेष नमाज एवं जलूस आयोजित होते है जिसमें शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जाय। ज्ञापन देते वालो में शहर के गणमान्य जन मौजूद थे।

Related

news 9085797950439722091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item