रेल यात्रियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता : मनोज सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_695.html
जौनपुर। एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जिले में आये केंद्रीय रेल
राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि
रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता रखा है ट्रैक रिनिवल का काम पूरा किया है
आने वाले दिनों में गाड़ियां समय से चलेंगी। गर्मी की छुट्टियों के लिए
समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जौनपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में सन
1947 से लेकर 2014 तक रेल के विभिन्न परियोजनाओं पर जितना ब्याय किया गया
होगा उससे ज्यादा वर्ष 2014 से 2018 के बीच काम हमारे
प्रधानमंत्री ज द्वारा किया गया है। जल्द ही पूरे
देश मे इलेक्ट्रिक तकनीक से रेलवे ट्रेनों को संचालित करने जा रहे है
ज्यातर काम पूरे हो चुके है
रेल मंत्री ने कहा कि जौनपुर से औडिहार जौनपुर से अकबरपुर मऊ से शाहगंज दो पर काम शुरू हो गया है तीसरे पर जल्दी ही काम शुरू होगा 8 नई गाड़ियां इन 4 वर्षों में जौनपुर से होकर चलाई गई हैं और 9 ट्रेनों का स्टॉपेज दिए गए हैं। आगे जो भी जौनपुर की जरूरतें होगी उस पर ध्यान दिया जाएगा हमारी सरकार पूरा ध्यान देगी हमारे सांसद और मंत्री इस चीज को लेकर हमेशा सचेत रहते हैं कुछ गाड़ियां देरी से चल रही हैं , इसमें जल्दी ही सुधार कर लिया जाएगा। कई जगह ट्रैफिक ज्यादा है कुछ ऐसे जगह क्रॉसिंग ट्रैफिक ही नहीं है. इनको कैसे बंद करें विचार चल रहा है। तत्कालीक रूप से गेट मित्र लगाने का निर्णय लिया है अधिकांश लगा दिया और अक्टूबर के अंत तक कुछ जगह बचे हैं वहाँ भी हमारे रिटायर्ड जवान -होमगार्ड हो वो पहली प्राथमिकता पर है। अगर ये जवान नहीं मिलते तो स्थानीय लोगो को लगाया जाएगा।
रेल मंत्री ने कहा कि जौनपुर से औडिहार जौनपुर से अकबरपुर मऊ से शाहगंज दो पर काम शुरू हो गया है तीसरे पर जल्दी ही काम शुरू होगा 8 नई गाड़ियां इन 4 वर्षों में जौनपुर से होकर चलाई गई हैं और 9 ट्रेनों का स्टॉपेज दिए गए हैं। आगे जो भी जौनपुर की जरूरतें होगी उस पर ध्यान दिया जाएगा हमारी सरकार पूरा ध्यान देगी हमारे सांसद और मंत्री इस चीज को लेकर हमेशा सचेत रहते हैं कुछ गाड़ियां देरी से चल रही हैं , इसमें जल्दी ही सुधार कर लिया जाएगा। कई जगह ट्रैफिक ज्यादा है कुछ ऐसे जगह क्रॉसिंग ट्रैफिक ही नहीं है. इनको कैसे बंद करें विचार चल रहा है। तत्कालीक रूप से गेट मित्र लगाने का निर्णय लिया है अधिकांश लगा दिया और अक्टूबर के अंत तक कुछ जगह बचे हैं वहाँ भी हमारे रिटायर्ड जवान -होमगार्ड हो वो पहली प्राथमिकता पर है। अगर ये जवान नहीं मिलते तो स्थानीय लोगो को लगाया जाएगा।