शहंशाह बाबा का उर्स अकीदत के साथ मना
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_629.html
जौनपुर।
नगर के मोहल्ला चितरसारी के खास हौज में स्थित शहंशाह बाबा का उर्स पूरी
अकीदत के साथ मनाया गया। इस बाबत गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकला जो क्षेत्र
भ्रमण करते हुये हौज पर पहुंचा जहां जुलूस में शामिल लोगों ने बाबा की
चादरपोशी किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, राम आसरे
मौर्य, पत्रकार विजय स्वरूप, कैसर रजा, सुनील सिंह, धीरज सिंह, संतोष
कुमार, राजन कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव, श्यामजी सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों में प्रसाद का वितरण आयोजक
राजकुमार उर्फ पप्पू ने किया। अन्त में संरक्षक अच्छे लाल गुप्ता ने समस्त
सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।