प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ने चौपाल लगाकर योजनाओं का जाना जमीनी हकीकत

जौनपुर। डा. सुधीर एम. बोबड़े प्रमुख सचिव दुग्ध विकास उत्तर प्रदेश ने मछलीशहर क्षेत्र में स्थित जगत नारायण इण्टर कालेज जगतपुर निजामुद्दीनपुर में चौपाल लगाकर विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जाना। साथ ही उन्होंने गांववासियों से वार्ता करके वहां पर कराये गये कार्यों के बारे में पूछा। तत्पश्चात् एबीएसए से बच्चों में वितरित किये गये जूता, मोजा, कापी, किताब की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि बच्चों को उनके साइज के हिसाब से जूता व ड्रेस का वितरण किया जाय। नियमित रूप से बच्चों के स्कूल जाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये फल एवं दूध के वितरण के बारे में बच्चों से पूछा। स्वास्थ्य विभाग के डा. पीके सिंह से आशाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये पूछा कि आंगनवाड़ी में गांव के कितने बच्चे हैं तथा उनके स्वास्थ्य एवं वजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। बच्चों के टीकाकरण, आयरन, कैल्शियम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों के बारे में ग्रामीणों से पूछा। जिला विकास अधिकारी दयाराम ने खड़जा कार्य की जानकारी दिया तो उन्होंने सभी के सत्यापन के बारे में एडीओ पंचायत से जानकारी लिया कि इसका सत्यापन कौन करता है। रोजगार सेवक से उनके प्रशिक्षण व जीओ टैगिंग के बारे में जानकारी लेते हुये उनहोंने कुछ महिलाओं से वृद्धा पेंशन के बारे में पूछा कि उनके खाते में कितना पेंशन आया और यह पेंशन कब मिला। इसी क्रम में उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव को निर्देशित किया कि बैंक मैनेजर से जानकारी लेकर सभी के खातों को मोबाइल से जोडे़ं जिससे इनके खाते में पेंशन आने पर इसको सूचना प्राप्त हो सके। दिव्यांग पेंशन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये मृदा परीक्षण के बारे में प्रधान फौजदार दुबे से कहा कि आप अपने सहित गांव के लोगों का खेतों की मिट्टी का मृदा परीक्षण करायें। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6 महिलाओं को रसोई गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया। साथ ही आशा द्वारा बताया गया कि दो बच्चे की वजन कम है जिस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि इसकी देखभाल अच्छे से करते हुये इसको कुपोषित होने से बचाया जाय। प्रमुख सचिव ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिये गांववासियों से कहा कि अभी आधार कार्ड लाकर राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़वा लें। उन्होंने वगीकृत वीर्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये प्रशिक्षण पशुमित्र से ही पैरावेट लगाने पर बल दिया। साथ ही कहा कि दूध, अण्डा, मछली का व्यवसाय करके आप सभी अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सति तमाम जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 1459612791607805216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item