अनियंत्रित एंबुलेंस दुकान में घुसी, एक युवक की हालत गंभीर

 जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा जफराबाद के रसूलाबाद मोहल्ले में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित एंबुलेंस वाहन एक मोटर मैकेनिक की दुकान में घुस गई, जिससे उक्त एम्बुलेंस की चपेट में आने एक मोटर मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरे युवक को हल्की चोटें आई। गंभीर रूप से घायल मैकेनिक को  तुरंत उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जफराबाद पुलिस ने एंबुलेंस वाहन एवं उसके चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार जनपद के प्रतिष्ठित प्राईवेट चिकित्सालय का एक एंबुलेंस वाहन यू पी 62 बी.टी. 0356 जफराबाद कस्बे में गुरुवार की शाम एक डेड बॉडी को छोड़कर तीव्रगति से जौनपुर तरफ वापस जा रहा था की रफ्तार तेज होने के कारण उक्त एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर कस्बे के रसूलाबाद में स्थित इजहार हुसैन मोटर मैकेनिक की दुकान में घुस गई। बताया जाता है कि उक्त दुकान पर काम कर रहा रोहित सेठ उम्र 18 वर्ष पुत्र संतोष कुमार तथा  इजहार का  छोटा भाई  सानू  एंबुलेंस की  चपेट में आ गया, जिससे सानू को  हल्की चोटें आई परंतु  रोहित हाथ पैर फैक्चर हो जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना के बाद मौके पर उपस्थित  लोगों ने तुरंत उपचार हेतु रोहित को जिला चिकित्सालय ले गए और सानू का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया।  उक्त घटना से आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस वाहन चालक प्रशांत सिंह की पिटाई कर दी और एंबुलेंस के शीशे तोड़ डाले।सूचना पर पहुुंचे चौकी इंचार्ज लाल बहादुर सिंह ने एंबुलेंस चालक प्रशांत सिंह को एवं उक्त एम्बुलेंस को हिरासत मे ले लिया है।

Related

news 7145770046652182350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item