मड़ियाहूं में नायब तहसीलदारों की कमी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_464.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में नायब तहसीलदारों की कमी है। जिससे राजस्व का कार्य प्रभावित हो रहा है। रामनगर, रामपुर, बरसठी, मड़ियाहूं के चार नायब तहसीलदार होना चाहिए। जिसमें महज एक नायब तहसीलदार और तीन नायब तहसीलदार का काम कर रहे है। ऐसे मे स्वभाविक है कि काम का बोझ बढेगा और अधिकारी काम के भाग दौड मे व्यस्त रहेगा। कुछ ऐसा ही हाल नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य का है। श्री मौर्य का कहना है कि कि पगार एक नायब तहसीलदार का ले रहे है लेकिन तीन नायब तहसीलदार का कार्य और भी करना पड़ रहा है। वर्तमान समय मे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट मे सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहां कि काम का बोझ है। राजस्व वसूली, स्टाम्प बसूली, सेलटैक्स, मोटर टैक्स, की भी वसूली की जा रही है। मड़ियाहूं मे नायब तहसीलदारों कमी है। जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। क्योंकि काम चल रहा है। सच मे अगर देखा जाय तो एक नायब तहसीलदार और तीन नायब तहसीलदार का काम करने को मजबूर है।