चुनाव के लिए शिक्षकों ने बनायीं रणनीति

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यकारिणी के 13 मई रविवार को जनक कुमारी इंटर कालेज में सुबह 10 बजे से 02 बजे तक होने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में शत प्रतिशत शिक्षकों को एक मान्य परिचय पत्र के साथ मतदान हेतु आने के लिए विभिन्न विद्यालयों जिमसें यादवेश इंटर नौपेड़वा, संत परमहंस इंटर कालेज औवा, श्री नारायण सिन्हा इंटर कालेज सरायहरखू, रामजानकी इंटर कालेज सरोखनपुर, श्रीगणेश राम इंटर कालेज बटाऊंवीर, आर्य इंटर कालेज, लेदुका, श्री नेपालनगर इंटर कालेज मई, जनहित इंटर कालेज मोलनापुर, चितबहाल विश्वकर्मा हरदेई इंटर कालेज मझली पट्टी,  भगवान दास इंटर कालेज हिंदी बघैला, इंटर कालेज रानीपुर, ब्रजेश इंटर कालेज गुलालपुर, जनता जर्नादन इंटर कालेज, मेंहदी,  फौजदार इंटर कालेज मछलीशहर, होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर, इंटर कालेज बड़ेरी का दौराकर शिक्षकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होने वाले चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की। दौरा करने के पश्चात् रोडवेज तिराहा स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक कर चुनाव कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे शिक्षक पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर चुनावी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। जिलाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार यादव (वर्तमान जिलाध्यक्ष) प्रवक्ता बीआरपी इंटर कालेज व रितेश कुमार शिक्षक नेहरू इंटर कालेज, पतहना हैं। अन्य पदों पर अभी तक निर्विरोध निर्वाचन की संभावना बनती दिख रही है। चुनाव अधिकारी चंद्रमणि यादव शिक्षक पदाधिकारी मिर्जापुर और चुनाव पर्यवेक्षक राजीव कुमार मिर्जापुर बनाए गए हैं। बैठक में डा. चंद्रसेन, राजकेशर यादव, डा. सुनील कांत तिवारी, चंद्रशेखर, रामसूरत वर्मा, अजीत चौरसिया, कमल नयन, रितेश कुमार, अनिल कुमार, पंचलाल, मनोज कुमार, शैलेंद्र सरोज आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 4151186927356778598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item