बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेसियों ने फूंका मोदी का पुतला

जौनपुर। देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई एवं पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती मूल्य वृद्धि तथा केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार, सरकारी धन की लूट से आक्रोशित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में खरका कॉलोनी  गांधी तिराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की!
इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है ,बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है! सत्यवीर सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है, नरेंद्र मोदी सहित समूची भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर लोगों को गुमराह कर रही है ,देश के सरकारी खजाने पर भाजपा के उद्योगपति मित्र  जमकर लूटपाट कर रहे हैं!

 प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस पार्टी खुटहन के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बैंकों में धन की कमी के कारण आम जनता परेशान है, पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, यह सरकार व्यापारियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है श्री मिश्र ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने कुत्तों से देशभक्ति सीखने का जुमला बोला है वह सर्वथा निंदनीय है इस मौके पर संतोष मिश्रा, अवधेश गिरी,नवनीत सिंह, विशाल खत्री, , कार्तिक सिंह, ऋषिकेश सिंह, पवन पटेल, अफजाल अहमद ,मानू उर्फ साजिद अली, अजीज उल्ला, रमजान अली सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Related

politics 6768458943088886923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item