कृषि मंत्री ने किया कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_127.html
जौनपुर । कृषि मंत्री उ.प्र. शासन सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को जनपद में कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिये चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने वर्तमान खरीफ अभियान के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड, बीज उठान, आत्मा योजना, विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना तथा अन्य किसान कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि खरीफ 2018 के मृदा स्वास्थ्य कार्ड 31 मई तक किसानों को अवश्य उपलब्ध करा दिये जाय। जिले को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष बीज का उठान करते हुये निवेश केन्द्रों पर सामयिक बीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। किसान मेलोंध्गोष्ठियों के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि किसान भाई लाभ प्राप्त कर सकें। समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री नगर विकास, उ.प्र. शासन गिरीश चन्द्र यादव, तथा संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल अखिलेश चन्द्र शर्मा, उप कृषि निदेशकध्जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चैबे, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह, द्वितीय विनोद कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के पश्चात मा. मंत्री जी द्वारा साधन सहकारी समिति, शाहगंज के गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।