चौपाल के दौरान सेक्रेटरी पर गिरी गाज,रिबोर न होने रुका वेतन
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_116.html
जौनपुर। मछलीशहर स्थानीय
तहसील के निजामुद्दीनपुर गाँव में स्थित विश्वनाथ
मेमोरियल इंटर कालेज के प्रांगण में प्रमुख सचिव दुग्ध सुधीर एम बोबडे ने
चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बात करने के बाद उसके शिकायतों को निस्तारण करने
की सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश भी दिए।इस दौरान डीएम एम अरविन्द मलप्पा
सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा
आधा दर्जन बन्द पड़ी इंडिया मार्का टू हैंड पम्प की रीबोर नही कराए जाने से
नाराज डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सेक्रेटरी का वेतन कार्य पूरा होने के
बाद ही भुगतान करने का आदेश दिया है।चौपाल के दौरान प्रमुख सचिव दुग्ध ने
शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति व्यवस्था, सिचाई,पी डब्लू डी, पेंशन योजना,
कृषि ,पशुपालन विभाग सहित तमाम विभागों पर बिंदुवार चर्चा करने के बाद
ग्रामीणों से उसकी हकीकत पूछते रहे।इस दौरान उक्त अधिकारियो ने गाव की टूटी
फूटी सड़को एव अन्य स्थानों पर आवागमन के लिए आवश्यक मार्ग के निर्माण की
जानकारी ग्रामीणों से ली।सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का
निर्देश पीडब्लूडी के अधिकारियों को दिया।गाव में स्थापित इंडिया मार्का टू
हैंडपंप में से आधा दर्जन रीबोर के अभाव में बंद पड़ी होने की जानकारी
ग्रामीणों द्वारा दी गई।जलनिगम के अधिकारियों ने प्र्रस्ताव न होने की
जानकारी दी।तो सेक्रेटरी विनीत जायसवाल को कार्यपूर्ति न होने के लिए
जिम्मेदार ठहराते हुए जिलाधिकारी ने वेतन भुगतान पर रोक लगा
दिया।कार्यपूर्ति रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त कर्मचारी को वेतन देने का
आदेश दिया है। बिजली की आपूर्ति सही नहीं होने की शिकायत उपस्थित जनसमुदाय
द्वारा की गई।जर्जर तार और खम्भे को सौभाग्य योजना के तहत बदलने का निर्देश
एक्सीयन और एसडीओ बिजली को दिया और साथ ही गाँव के छोटे मजरे में भी उक्त
योजना के तहत लोगो को लाभान्वित करने का आदेश दिया।राशन कार्ड धारको
द्वारा कम मात्रा में खाद्यान्न देने की शिकायत की गई।जिसके बाद आपूर्ति
निरीक्षक को खाद्यन्न का वितरण अपनी देखरेख में कराने आदेश दिया।प्राथमिक
विद्यालयों में बच्चों को सही नाप का स्वेटर ,जूता उपलब्ध कराने के लिए
कक्षा की आयु के बजाय बच्चों की नाप लेकर तदनुसार सामान उपलब्ध कराने के
लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय को निर्देश दिया।इसी प्रकार
मनरेगा,पेंशन योजना, पशुपालन विभाग, मृदापरीक्षण,टीकाकरण, कुपोषण,
प्रधानमंत्री आवास योजना, खुले में शौच करने से मुक्ति के लिए चलाई जा रही ओ
डी एफ योजना आदि के बारे में भी लोगो से जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश दिए।कार्यक्रम में जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी
तथा स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।