राशन कार्डों में आधार कार्ड की फीडिंग 30 जून तक
https://www.shirazehind.com/2018/05/30_12.html
जौनपुर।
जिलापूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आयुक्त
खाद्य व रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में
आधार नामांकन कर रही निजी एजेन्सियों द्वारा आधार नामांकन करने की अवधि 30
जून के बाद पुनः विस्तारण नहीं किया जायेगा। उक्त के क्रम में जनपद के
समस्त राशन कार्ड लाभार्थियों को निर्देश है कि जिन राशन कार्डधारकों व
उसमें सम्मिलित सदस्यों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वे अपने व
पारिवारिक सदस्यों का समयान्तर्गत आधार कार्ड बनवाते हुये 30 जून के पूर्व
अपने राशन कार्ड में मुखिया सहित समस्त सदस्यों के आधार कार्ड सम्बन्धित
तहसीलों के आपूर्ति कार्यालय व जिलापूर्ति कार्यालय में उपस्थित होकर
उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें फीड कराया जा सके। 30 जून के बाद खाद्य तथा
रसद विभाग की विभागीय वेबसाइड लॉक कर दी जायेगी। फलस्वरूप जून 2018 के बाद
राशन कार्डों में आधार कार्ड की फीडिंग कराना सम्भव नहीं हो पायेगा।