राशनकार्डों में आधार कार्ड की फीडिंग 30 जून तक

जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में आधार नामांकन कर रही निजी एजेन्सियों द्वारा आधार नामांकन करने की अवधि 30 जून  के बाद पुनः विस्तारण नहीं किया जायेगा। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को निर्देशित किया है कि जिन राशन कार्डधारको व उसमें सम्मिलित सदस्यों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बने है, वे लाभार्थी अपने व अपने पारिवारिक सदस्यों का समयान्तर्गत आधार कार्ड बनवाते हुए दिनांक 30 जून  के पूर्व अपने राशनकार्ड में मुखिया सहित समस्त सदस्यों के आधार कार्ड सम्बन्धित तहसीलों के आपूर्ति कार्यालयध्जिला पूर्ति कार्यालय में उपस्थित होकर उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें फीड कराया जा सके। 30 जून के बाद खाद्य तथा रसद विभाग की विभागीय वेबसाईड लाॅक कर दी जायेगी, फलस्वरूप माह जून के बाद राशनकार्डों में आधार कार्ड की फीडिंग कराना सम्भव नहीं हो पायेगा।  

Related

news 828593131753139639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item