नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक लखनऊ में 27 कोः सुरेन्द्र जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2018/05/27.html
अयोध्या।
अयोध्या में बीते 8 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष की शपथ लेने के तुरन्त बाद
सुरेन्द्र जायसवाल ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय जायसवाल पत्रकार एवं
प्रदेश प्रभारी अटल गुप्ता के साथ कई महत्वपूर्ण विषय पर वार्ता किया। इस
दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मई दिन रविवार को नवगठित कार्यकारिणी की
बैठक लखनऊ के होटल रामाडा इण्टरनेशनल में होगी जहां हाई पावर कमेटी के
सदस्यों के साथ विशेष आमंत्रित के रूप में सूबे की शिक्षा मंत्री श्रीमती
अनुपमा जायसवाल की भी उपस्थिति रहेगी।
बताया
गया कि उक्त बैठक में समाज के गरीब, असहाय लोगों को तत्काल लाभ पहुंचने के
लिये शिक्षा समिति, स्वास्थ्य समिति, रोजगार सृजन समिति, आर्थिक सहयोग
समिति, उत्पीड़न निवारण, विधिक सहायता समितियों सहित राजनीति में भागीदारी
के लिये उत्सुक नवयुवकों को मार्गदर्शन देने वाली समितियों का तत्काल गठन
करके समितियों के प्रभारी के रूप में समाज के शिक्षाविद, वरिष्ठ चिकित्सक,
स्वजातीय पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारी, स्वजातीय अधिवक्ताओं को उनकी योग्यता
और सेवा देने की भावना के अनुरूप प्रभारी बनाया जायेगा। साथ ही एक टोल फ्री
जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से स्वजातीय भाई-बहनों द्वारा इन समितियों
के सदस्यों से सम्पर्क करने तत्काल सहयोग मिलेगा।
श्री
गुप्ता ने बताया कि उत्पीड़न निवारण एवं तत्काल सहायता समिति के लिये
अवकाशप्राप्त पुलिस उपमहानिरीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने स्वेच्छा से अपनी
सेवा देने को कहा है। इसी प्रकार चिकित्सकीय सहयोग के लिये न्यूरो सर्जन
डा. शिशिर जायसवाल, डा. संजय जायसवाल, डा. बीआर जायसवल, मनोज गुप्ता, विजय
जायसवाल पीजीआई आदि रहेंगे। इसी प्रकार स्वजातीय अधिवक्ता व राजनीति में
कार्य कर रहे सम्मानित लोगों की सहायता समाज के लोगों को उपलब्ध करायी
जायेगी। इन्हीं सब विषयों पर कार्यकारिणी निर्णय लेकर तत्काल इन योजनाओं को
लागू करेगी।
इसी
क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने प्रदेश के सभी स्वजातीय
व्यवसाइयों से अपील किया कि वे जो भी व्यापार कर रहे हैं, उनके यहां जब भी
कोई स्वजातीय आये और अपना स्वजातीय होने का परिचय दे तो उन्हें जो भी संभव
हो, सहयोग प्रदान करें। इसी तरह का सहयोग स्वजातीय चिकित्सक, अधिवक्ता,
अस्पताल चला रहे स्वजातीय लोगों को करनी चाहिये। इन सभी मुद्दों को लेकर
आगामी 27 मई को बैठक तय की गयी है। उक्त बैठक में केवल कार्यकारिणी के
सदस्य व पदाधिकारी ही हिस्सा लेंगे।