पुलिया में मिला युवक का शव
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_980.html
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पाया गया। इसको लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 18 वर्षीय विवेकानंद पांडेय पुत्र पवन पांडेय का शव उसी गांव से गुजरती बुजुर्गा माइनर पुलिया में मंगलवार की सुबह पाये जाने से फैली सनसनी। परिजनों के अनुसार वह सोमवार की दोपहर से ही गायब था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।