बैंक ग्राहको को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। केराकत पुलिस ने फ्राडगीरी करके दूसरो का पैसा हड़प लेने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए एक आरोपी को बैकं आफ बड़ौदा के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास 62 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। पुछताछ में उसने कबूल किया कि बैंक से पैसा निकालकर लौटने वाले लोगो को नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटने का काम करता हूं।
पुलिस आफिस से आये ई मेल के अनुसार केराकत के कोतवाल शशिभूषण राय ने फ्राडगिरी का पैसा बरगला कर ले लेने वाले गिरोह के सदस्य को  बैंक आफ बड़ौदा  से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के पास से तालाशी में 62 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है. अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि यह बनारस व जौनपुर में अनेकों अपराध किया है।  इसके द्वारा बताया गया कि इसके सदस्य जो साथ में रहते है बैंक में जाकर ऐसे व्यक्ति तलाश की जाती है जो स्वयं पैसा का फार्म नहीं भर पाते है, इसके द्वारा उस व्यक्ति को अपना पैसा जमा करने के लिए दिया जाता है और जब वह व्यक्ति पैसा का फार्म नहीं भरना जानता तो उससे पैसा व फार्म लेकर भरने लगते है एवं दूसरा व्यक्ति कुछ चीज लाने के लिए बोलता है और सभी दुसरे व्यक्ति जिसका पैसा लेने है उसे समझाकर की बाहर से आने है पैसा लेकर चले जाते है यह भी बताया कि कभी कभी नशीला पाउडर बिस्कुट आदि में खिलाकर भी बेहोश हो जाने पर सारा पैसा व सामान लेकर चले जाते है इसके द्वारा बताये गये जगहों पर अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

Related

news 154380920554499434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item