जेसीआई शक्ति ने लगाया निःशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर, सैकड़ों हुये लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_948.html
जौनपुर।
जेसीआई शाहगंज शक्ति व अनुयश आरोग्य प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में
निःशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन हुआ। सोमवार को सूर्या हास्पिटल
में आयोजित जांच शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण करते हुये उनके
शरीर में मधुमेह के स्तर का पता लगाया गया। इस मौके पर डा. सुधाकर मिश्रा
ने मधुमेह से ग्रसित मरीजों को रोग और उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दिया
तो अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि मौजूदा दौर में अनियमित दिनचर्या व
अस्वस्थ खानपान के चलते मधुमेह के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।
इस रोग के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुये राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मधुमेह
संशोधक डा. रविन्द्र नांदेड़कर के सामाजिक उपक्रम अनुयश द्वारा विश्व
स्वास्थ्य दिवस पर पूरे देश में निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किये गये हैं।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने इस शिविर के आयोजन हेतु
दोनों संस्थाओं को शुभकामना दिया। कीनोट स्पीकर डा. सुधाकर मिश्रा ने
मरीजों को रोग के लक्षण, उपचार और परहेज की जानकारी दिया। समस्त आगंतुकों
के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अलका गुप्ता एवं सचिव डा.
अनामिका मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गीता
जायसवाल मुन्नी, रीता जायसवाल, रीता सोनी, उषा अग्रहरि, मेघना वर्मा, सीमा
जायसवाल, संगीता जायसवाल, जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि,
दिवाकर मिश्र, आनन्द वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।