किसान बंधुओं की बैठक में सिंचाई सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा

जौनपुर। सिंचाई विभाग में मंगलवार को कमलेश प्रजापति उपाध्यक्ष किसान बंधु की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां किसानों की सिंचाई सम्बन्धित समस्याओं की निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर सिरकोनी ब्लाक के ग्रामसभा फरीदपुर के मिसिरपुर के अंतर्गत चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा नये नलकूप के रिबोर की मांग की गयी जिससे गांव के किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके। श्री क्रम में श्री प्रजापति ने अग्रिम सिंचाई के समय विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, सुइथाकला ब्लाक के जगदीशपुर राजकीय नलकूप का रिबोर करने के उपरांत ऊर्जीकरण न होने के कारण 1 वर्ष से लम्बित प्रकरणों के कारण सिंचाई का लाभ किसानों को नहीं दिया जा रहा है सहित अन्य समस्याओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा की सभी विभागों के अधिकारियों और सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक में समय पर उपस्थित न होने पर नाराजगी जताते हुये आगामी बैठक में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कहा गया कि किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाय। सम्बन्धित अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा समस्याओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। शासन की योजना को किसानों तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है जिससे किसान खुशहाल हों। उन्होंने वन विभाग द्वारा नहरों के किनारे पौधरोपण करने को कहा जिससे मिट्टी का कटाव न हो और पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर एकेऽकुशवाहा अधिशासी अभियंता/नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग, अवधेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अंजनी श्रीवास्तव, गिरिश, शीतला प्रसाद, एएनऽतिवारी, चन्द्रशेखर मिश्रा, दिलीप, शिवशंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3016258271368077001

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item