गायब नाबालिग लड़की बरामद
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_930.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र की निवासी सुरहुरपुर की एक नाबालिग लड़की प्रगति मौर्य पिता ओमप्रकाश मौर्य जो अपने घर से अचानक 23 मार्च को गायब हो गई थी । जिसका मुकदमा केराकत कोतवाली में धारा 366 और 363 के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था । उसे केराकत बस स्टैंड के पास गश्त पर निकले केराकत कोतवाली के एसआई शिवराज सिंह यादव को दिखाई पड़ी , जिस पर तत्परता दिखाते हुए शिवराज सिंह यादव ने उसे गिरफ्तार कर लिया और लड़की को गिरफ्तार करने के बाद उसके बयान के लिए महिला थाना जौनपुर लाये।