गेहूं क्रय संबंधी समस्याओं/शिकायतों हेतु खुला नियंत्रण कक्ष
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_897.html
जौनपुर। सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक सहकारिता
उ0प्र0 डा0 गणेश गुप्ता ने बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत वर्ष
2018-19 में गेहूॅ खरीद कार्य शासन/विभाग के निर्देशों के आधीन सम्पन्न
कराये जाने हेतु गेहूं खरीद का प्रभावी अनुश्रवण करने, गेहूं क्रय की दैनिक
प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने एवं गेहूं क्रय में उत्पन्न होने वाली
समस्याओं/शिकायतों का त्वरित समयान्तर्गत निराकरण कराये जाने हेतु कर्यालय
सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक सहकारिता उ0प्र0 जौनपुर के कक्ष सं0
201 में मूल्य समर्थन योजना नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से स्थापित किया
जाता है। उक्त नियंत्रण कक्ष अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ.नि.) के
नियन्त्रणाधीन रहेगा। नियन्त्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर एवं फैक्स नम्बर
05452 261209 है। नियन्त्रण कक्ष प्रतिदिन रविवार को छोड़कर प्रातः 9 बजे से
अपरान्ह 5 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष में अमित वर्मा एएसओ को
पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक एवं सुधीर कुमार यादव एफएस को अपरान्ह
1 बजे से 5 बजे तक उपस्थित होकर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों को कन्ट्रोल रुम
में रखे रजिस्टर में अंकित करते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी (कृ.नि.) को
अवगत करायेंगे।