युवती फांसी पर झूली, शव जलाते पहुंची पुलिस
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_889.html
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मखदूमपुर बांस गांव में संदिग्ध हालात में फांसी पर झूलकर बीए की छात्रा की मौत हो गयी। परिजन बगैर सूचना के शव का अंतिम संस्कार करने पिलकिछा घाट पर ले गये । किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। बताते हैं कि मखदूमपुर बांस गांव निवासी 21 वर्षीय अंजू पुत्री रामजी गुप्ता जमुनियां डिग्री कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार की रात अंजू कच्चे मकान के कमरे में सोने चली गई। मंगलवार को सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नही निकली तो उसके पिता ने बाहर से कुन्डी खटकाकर आवाज लगायी। जब अंदर से कोई आवाज नही आई तो वे खिड़की से देखा तो अंदर का नजारा देखे तो आवाक रह गये। युवती का शव ऊपर रखी बड़ेर से नायलान की रस्सी के सहारे हवा में झूल रहा था। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे लोगों ने रस्सी काट शव नीचे उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। घटना का कारण परिजन जहां परिवार के बीच घरेलू विवाद बता रहे है। वहीं आस-पास के लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अंजू की मौत के कारणों पर कयास लगा रहे है।