प्रेमी युगल ने खाया जहर, हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_860.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर कस्बे में परिजनों द्वारा शादी से मना किए जाने पर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया और दोनों की हालत बिगड़ गई । बताते है कि कस्बे के साहबगंज मुहल्ला निवासी आजम राईन की रिस्तेदारी भदोही में है । आजम राइन के रिश्तेदार परिवार सहित मुम्बई में रहते है आते जाते आजम राइन के 23 वर्षीय पुत्र तौकीर आलम उर्फ अमी का मुम्बई में रहने वाले एक रिस्तेदार की 18 वर्षीया युवती से मुलाकात हो गयी । मुलाकात के बाद दोनों मोबाईल से हमेशा बाते करते । युवती विगत हफ्ते मुम्बई से भाग कर मुंगरा बादशाहपुर तौकीर के घर आ पहुँची और घर वालो से शादी की बात बताई । घर वालो को जब इस बात की जानकारी हुई तो घरवाले लड़की को भला - बुरा कहते हुए घर से भगा दिया । सोमवार की रात दोनों प्रेमी युगल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत खराब हो गई । परिजन तत्काल दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख अच्छी जगह इलाज कराने की सलाह दी । परिजन दोनों का निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे है ।