अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला लाल मस्जिद का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_838.html
जौनपुर।
लाल मस्जिद केरारकोट के मुतवल्ली मोबीन वारसी ने अल्पसंख्यक आयोग के
राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री सैयद गय्यूररूल हसन से प्रतिनिधिमण्डल
के साथ मुलाकात किया। नवाब युसूफ की कोठी पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से
मुलाकाती कार्यक्रम में मुलाकात किए। उन्हें बताया गया कि जौनपुर की
ऐतिहासिक लाल मस्जिद जो कि मोहल्ला केरारकोट, शाहीपुल के पास स्थित है।
मस्जिद के बगल में बहुत सारी जमीन मस्जिद के नाम से वक्फ सम्पत्ति के रूप
में वक्फ बोर्ड में 1850 से रजिस्टर्ड है। वर्तमान समय में भूमि माफिया
अरविंद कुमार मिश्रा मस्जिद की जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करने का प्रयास कर
रहा है। जबकि उपरोक्त मामला सिविल कोर्ट जौनपुर और वक्फ टयूमिनल कोर्ट लखनऊ
में चल रहा है और न्यायालय से स्टे चल रहा है। इसके बावजूद उपरोक्त भूमि
माफिया आए दिन जोर जबर्दस्ती करके मस्जिद की जमीन पर नाजायज कब्जा करना
चाहता है। जबकि जौनपुर के हिन्दू मुसलमान इस मसले पर एक मंच पर साथ साथ
हैं। लेकिन भूमि माफिया ने सरकारी नक्शे में अवैध रूप से छेड़खानी करके गलत
कार्य किया जा रहा है। आसपास स्थित दुकानदारों की दुकान को भी कब्जा करने
को कह रहा है। केंद्रीय मंत्री ने मुतवल्ली की बातों को सुना और कहा कि आप
लोगों के साथ सरकार और प्रशासन है कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। संबंधित अधिकारी को मामले
का हल करने का निर्देश दिया। आश्वासन दिया कि मस्जिद की जमीन पर किसी भी
माफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा चाहे वह कोई भी हो। प्रतिनिधिमण्डल
में मुतवल्ली मोबीन वारसी, सद्दाम हुसैन, जावेद अजीम, रेयाजुल हक, नवाब
अर्शी, फिरोज खान, रियाज खान, जामी हबीब अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।